पुलिस चौकी के निकट बेखौफ हुई मारपीट, चले लाठी डण्डे !

पुलिस चौकी के निकट बेखौफ हुई मारपीट, चले लाठी डण्डे !
मगहर । संतकबीर नगर-
मगहर पुलिस चौके के निकट संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने मंगलवार की शाम किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। इस दौरान जमकर मारपीट और लाठी डण्डे चले। सड़क के बीच हो रही मारपीट के कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न हुई। इस मारपीट का विडियों सोशल मीडिया पर वायल हो रहा था।