हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार।

हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार।
हत्या में उपयोग किया गया चाकू भी पुलिस ने किया बरामद।
ब्यूरो रिपोर्ट-कैलाश पति मौर्य
संत कबीर नगर- आज दिनांक 10 मई 2025 को प्रार्थी हजरत अली पुत्र जुम्मन अली निवासी लेडुआ महुआ रसूलाबाद थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर द्वारा बखिरा थाने में एक लिखित तहरीर दिया गया और बताया कि दिनांक 9 मई 2025 को रात्रि मेरा भाई रहमत अली पुत्र जुम्मन अली उम्र 25 वर्ष रसूलाबाद में नाटे के चाय की दुकान के बगल में खड़ा था, पुरानी दुश्मनी को लेकर सद्दाम उर्फ मंसूर अली पुत्र अशरफ अंसारी निवासी लडुआ महुआ रसूलाबाद थाना बखिरा द्वारा चाकू मारकर रहमत अली पुत्र जुम्मन अली को घायल कर दिया गया।
जिसको सीएचसी मेहदावल भेजा गया। सीएचसी के डाक्टरों द्वारा रहमत अली को मृतक घोषित कर दिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सद्दाम उर्फ मंसूर अंसारी को पुलिस ने दुर्ग जोत चौराहे के पास से गिरफ्तार किया तथा घटना में प्रयुक्त आला कत्ल का एक अदद चाकू भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त सद्दाम उर्फ मंसूर अंसारी से जब पुलिस में कड़ाई से पूछ- ताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 9 में 2025 की को रात्रि में नाटक की दुकान पर रहमत अली अपने दोस्तों के साथ कैरम खेल रहा था रहमत पुरानी दुश्मनी को लेकर गाली गलौज करने लगा बात बर्दाश्त बाहर होने पर चाकू से मार कर उसकी हत्या कर दिया और हत्या में प्रयुक्त चाकू को पास के नाले में फेंक कर वहां से फरार हो गया आज दिनांक 10 मई 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने एक प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया कर्मी के सामने इस हत्या का खुलासा करते हुए सारी जानकारी दिए।