ट्रेलर ने बाइक को कुचला, बाल-बाल बचे राहगीर

ट्रेलर ने बाइक को कुचला, बाल-बाल बचे राहगीर
मगहर करबे के सूती मिल चौराहे की घटना
मगहर । संतकबीर नगर –कोतवाली के मगहर चौकी क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के कताई मिल चौराहे पर अनियंत्रित ट्रेलर सड़क के किनारे खडी बाईक को कुचल दिया। जिससे बाईक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। संयोग रहा कि वहां मौजूद लोगों के द्वारा ट्रेलर को रोक लिया गया नहीं तो बडी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नशे में धुत ट्रेलर चला रहे खलासी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नगर पंचायत मगहर के कताई मिल चौराहे पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बयारा निवासी अदीप गुप्ता पुत्र वशिष्ठ गुप्ता अपनी बाइक खड़ा कर दुकान से सामान ले रहे थे। मगहर पुलिस चौकी की तरफ से बालू लदा एक ट्रेलर कताई मिल चौराहे पर पहुंचा। जहां से रेलवे क्रासिंग की तरफ जाने के लिए मुडा तो बाइक टकरा कर ट्रेलर के नीचे आ गई और चालक बाइक की कुचलते हुए आगे बढ़ गया। स्थानीय लोगों ने ट्रेलर को रोककर चालक को बाहर निकाला तो बताया कि वह चालक नहीं है। जो नशे में धुत था। जिससे वहां पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ड्राईवर समय लाल पुत्र तीरथ प्रसाद निवासी चित्रकूट व खलासी को पकड़ कर मामले की कार्यवाही में जुट गई। संयोग रहा कि दोपहर में बेहद व्यस्तम चौराहे पर भीड़ कम थी नहीं तो बडी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।