जातीय जनगणना की तिथि निर्धारित करने को लेकर जन अधिकार पार्टी ने DM को सौंपा ज्ञापन।

जातीय जनगणना की तिथि निर्धारित करने को लेकर जन अधिकार पार्टी ने DM को सौंपा ज्ञापन।
ब्यूरो रिपोर्ट- कैलाश पति मौर्य !
संत कबीर नगर-
आज दिनांक 07 मई 2025 को जन अधिकार पार्टी के बैनर तले संत कबीर नगर के जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जाति जनगणना कराये जाने की तारीख की घोषणा के संदर्भ में महामहिम राष्ट्रपति महोदया के सापेक्ष जिलाधिकारी को लिखित ज्ञापन दिया गया।
माननीय राष्ट्रपति महोदया से जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मांग किया, कि जातिय जनगणना कराने की बात भारत सरकार पूर्णता स्वीकार कर लिया है, अतः एक निश्चित तारीख एवं समय सीमा तय करने के लिए भारत सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें। जन अधिकार पार्टी भारतवर्ष के अंदर तीन राज्यों में भागीदारी कर रही है, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र। इन तीनों प्रदेशों के प्रत्येक जिले में पूर्णता सक्रिय है और प्रत्येक जिलों में जाति जनगणना को लेकर राष्ट्रपति महोदय के सापेक्ष जिला अधिकारियों को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लिखित ज्ञापन दिया गया है। जिसमें भारत सरकार से मांग किया कि जाति जनगणना की एक तारीख तय करें। इसमे राम सूरत मौर्य (जिलाध्यक्ष), गुड्डी मौर्या (जिलाध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ), राम दास मौर्य (विधान सभा अध्यक्ष- धनघटा), शशि धर मौर्य (विधान सभा अध्यक्ष- मेहंदावल), शिव दयाल मौर्य , राघव प्रसाद मौर्य, श्यामू मौर्य, मोहन मौर्य, देवेन्द्र गुप्ता, सुनील मौर्य सहित दर्जनो की संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।