बहराइच सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई टीएचआर बिल आपूर्ति की बैठक
*_बहराइच सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई टीएचआर बिल आपूर्ति की बैठक_*
*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*।
। *_आज का भारत लाइव_*
बहराइच 06 मई। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में बीते शनिवार को देर शाम विकास भवन सभागार बहराइच में टी.एच.आर. की आपूर्ति के बिलो के भुगतान हेतु बैठक आयोजित की गई, जिसमे उपायुक्त स्वतः रोजगार अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं ब्लाक मिशन मैनेजर आदि बैठक में उपस्थित हुए बैठक में निम्न विन्दुओं पर चर्चा हुयी/अनुपालन हेतु निर्देश दिये गये। टीएचआर उत्पादन इकाईयो के प्रस्तुत बिलो एवं परियोजना कार्यालय से अनुपूरक पुष्टाहार का उठान कर रही महिला स्वयं सहायता समूहों के ढुलाई के बिलों को विकेन्द्रीकृत किये जाने हेतु निदेशालय पत्र संख्या सी-3153 दिनांक 21 फरवरी 2025 द्वारा निर्गत दिशा निर्देश के अनुसार ही चालान सत्यापित कर बिल प्रस्तुत किये जाये।
सम्बन्धित मुख्य सेविकाओ द्वारा अपने परिक्षेत्र की ऑगनबाड़ी केन्द्र के भ्रमण / निरीक्षणके दौरान केन्द्र पर उपलब्ध रेसिपी बेस्ड पोषाहार का निरीक्षण की तिथि को भौतिक सत्यापन करते हुय स्टॉक पंजिका पर अपने हस्ताक्षर दिनांक सहित करें। मुख्य सेविकाओ द्वारा अपने परिक्षेत्र की केन्द्रों से प्राप्त बिलों संकलित कर सत्यापित करते हुय पत्र के साथ बाल विकास परियोजना अधिकारी को बिल मूलरूप में उपलब्ध कराये। डीसीएनआरएलएम व बीएमएम के माध्यम से संकलित कर सन्दर्भित माह में रेसिपी बेस्ड पोषाहार की आपूर्ति के नमूने का एनएबीएल से प्राप्त नमूना परीक्षण रिपोर्ट के साथ सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी को पत्र के साथ बिल प्रमाणित करने हेतु प्रस्तुत करें।
डीसीएनआरएलएम द्वारा प्रस्तुत बिलो एवं मुख्य सेविकाओ के स्तर प्राप्त बिलो का मिलान करते हुये बिल में यदि कोई विसंगति हो कम या अधिक का विवरण अंकित करते हुय बाल विकास परियोजना अधिकारी बिल प्रमाणित कर भुगतान की संस्तुति सहित जिला कार्यकम अधिकारी को प्रेषित की जाये। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्राप्त उत्पादन इकाईयो के बिलो को मिलान कर निदेशालय द्वारा निर्गत एस०ओ०पी० के अनुसार तथा दिशा निदेशानुसार समस्त समायोजन, कटौती विलम्ब कटौती पूर्व की कटौती का विवरण करते हुय बिल भुगतान हेतु प्रस्तुत किया जायेगा।
डीसीएनआरएलएम द्वारा अवगत कराया गया है उत्पादन इकाईयो कमशः मिहीपुरवा, चित्तौरा, शिवपुर, रिसिया, फखरपुर, कैसरगंज, विशेश्वरगंज के बिलो के भुगतान हेतु बिल दो पत्रो के माध्यम से कुल 16 बिल प्रस्तुत किया गया है। जिसका भुगतान अभी तक नहीं हो सका है। उत्पादन इकाईयो के बिलो के सम्बन्ध में उपस्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि निदेशालय द्वारा दिये गये निर्देशानुसार परियोजनाओ के टी०एच०आर० उत्पादनो द्वारा उपलब्ध करायी गयी बिलो का सम्बन्धित मुख्य सेविकाओ द्वारा कार्यकर्ती से प्राप्त बिलो / चालानो से मिलान कराते हुये परियोजना कार्यालय में उपलब्ध कराया गया है जिसे बी०एम०एम० द्वारा प्रस्तुत बिलो को मुख्य सेविका के द्वारा प्राप्त बिलो का मिलान कर लिया गया है तथा उक्त बिलो का सत्यापन करते हुये बिल भुगतान हेतु प्रमाण पत्र के साथ संस्तुति सहित जिला कार्यकम अधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है। जिला कार्यकम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है एस०ओ०पी० एव निदेशालय द्वारा निर्गत दिशा निर्देशानुसार बिलो का सत्यापन कर लिया गया है। निदेशालय द्वारा पूर्व की कटौतियों से सम्बन्धित विवरण तैयार कर लिया गया है जिसमें समायोजन, पूर्व की कटौती तथा वितरण में विलम्ब की कटौतियो का अंकन कर यथाशीघ्र बिल भुगतान हेतु प्रस्तुत कर दी जायेगी।
डीसीएनआरएलएम द्वारा अनुरोध किया गया है कि वर्तमान में तीन प्लांट के भुगतान न होने के कारण उत्पादन कार्य बन्द है एवं एक सप्ताह के अन्दर जो पॉच प्लांट चल रहे है यह भी भुगतान न हो पाने के कारण बन्द होने की अवस्था में है। जिला कार्यकम अधिकारी द्वारा भुगतान के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है कि जनपद स्तर से विल सत्यापित कर निदेशालय को प्रेषित कर दिया जाता था तथा निदेशालय द्वारा ही उत्पादन इकाईयो के विलो भुगतान किया जाता रहा है। शासन के निर्देशानुसार मार्च 2025 से बिल जनपद स्तर से ही भुगतान किये जाने का निर्देश दिये गये है। जिला कार्यकम अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि उत्पादन इकाईयो द्वारा मात्र 16 बिल प्रस्तुत किया गया है जिसे एस०ओ०पी० के आधार पर मुख्य सेविकाओ तथा बाल विकास परियोजना आधिकारियो से सत्यापित कराते हुये संस्तुति सहित प्राप्त कर लिया गया है। प्राप्त बिलो में समयोजन, विलम्ब की कटौती, पूर्व की कटौती, टी०डी०एस० की 2 प्रतिशत कटौती का विवरण तैयार कर लिया गया है बिल भुगतान हेतु पत्रावली आज ही प्रस्तुत कर दी जायेगी
