बहराइच जिलाधिकारी ने नगर पंचायत रिसिया का निरीक्षण किया
*_बहराइच जिलाधिकारी ने नगर पंचायत रिसिया का निरीक्षण किया_*
*_निर्माणाधीन पानी टंकी का भी किया निरीक्षण_*
*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*
*_आज का भारत लाइव_*
बहराइच 06 मई। लगातार भ्रमण कर धरातल पर योजनाओं के क्रियान्वयन के भौतिक निरीक्षण की कड़ी में आज डीएम मोनिका रानी ने नगर पंचायत रिसिया का निरीक्षण करते हुए अमृत जल 2.0 के अन्तर्गत जल निगम द्वारा संचालित परियोजनाओं की भौतिक प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने अभिलेखों और विकास कार्य संबंधी फाइलो का निरीक्षण कर संचालित परियोजनाओं के एस्टीमेट, एम बी, इंडेक्स प्लान व भुगतान की स्थिति आदि का अवलोकन करते हुए क्षेत्र में निकलकर संबंधित निर्माणाधीन कार्यों की भौतिक प्रगति भी देखी। डीएम ने देवपुर और रविदास नगर में पानी की टंकियों का स्थलीय निरीक्षण किया। देवपुर में पानी की टंकी बनी होने, पाइप लाइन और कनेक्शन आदि का अधिकांश कार्य हो जाने के बावजूद पानी सप्लाई में होने वाले विलम्ब पर नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि रिसिया नगर पंचायत पेयजल पुर्नगठन योजना के अन्तर्गत कुल प्रस्तावित 03 नग नलकूप के सापेक्ष 03 नग का बोरिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है साथ ही 23.838 किमी. वितरण प्रणाली लक्ष्य के सापेक्ष 15.575 किमी. का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। योजना में कुल 01 नग शिरोपरि जलाशय का 35 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। डीएम ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि देवपुर में अवशेष कार्य को पूर्ण कराते हुए जिन घरों में कनेक्शन किया जा चुका है उन घरों तक पानी की सप्लाई शीघ्र सुनिश्चित की जाए साथ ही रविदास नगर में निर्माणाधीन पानी की टंकी का कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराया जाए।
डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ट्यूबवेल में बिजली कनेक्शन का कार्य तत्काल करायें। जिससे ट्यूबवेल चालू हो और घरों तक पानी की सप्लाई सुचारू रूप से हो सके। उन्होनें पुराने नलकूपों की मरम्मत व नये नलकूपों की स्थापना के कार्य की भौतिक प्रगति व गुणवत्ता की जांच तथा एम बी से मिलान करते हुए कॉरपोरेटर के माध्यम से जल निगम द्वारा घरों में किये गये पानी के कनेक्शन के भौतिक सत्यापन के लिए उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान समुचचित सफाई व्यवस्था न पाये जाने पर सफाई कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होनें संविदा कार्मिकों को उनकी योग्यता के अनुरूप कार्य आंवटन एवं जन्म-मृत्यु पटल को पालिका के मुख्य द्वार के समीप बने आफिस में शिफ्ट करने हेतु भी निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम/अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत रिसिया पूजा चौधरी, एक्सईएन जल निगम आर.के. यादव, जल निगम ग्रामीण व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
