सीएचसी साऊंघाट में उल्टी, दस्त व बुखार के मरीजों की बढ़ी संख्या
Oplus_16908288
सीएचसी साऊंघाट में उल्टी, दस्त व बुखार के मरीजों की बढ़ी संख्या ।
गर्भवती व आम महिलाएं खून की कमी से हैं परेशान।
बस्ती- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साऊंघाट क्षेत्र में दो दिन पहले हुए वरसात से उल्टी, दस्त, बुखार, दाद, खाज, खुजली के मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हुआ हैं। इसी तरह से पिछले माह में हीटबेब की वजह से काफी लोग उल्टी, दस्त, बुखार से पीडित थे। डॉ० शशि कुमार कहते हैं कि बुखार, फंगल, उल्टी, दस्त, दाने पड़ना आदि की अगर शिकायत हो तो लोगों को सीधे सीएचसी व पीएचसी पर आना चाहिए। जिनका यहाँ पर समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध हैं। कहा कि यहॉ पर प्रतिदिन 85 से 100 मरीजों की ओपीडी नियमित मरीजों को छोड कर चल रही हैं।कहा कि घर से आप जब भी कहीं बाहर जाय तो पानी पी कर ही निकले। इसके साथ ही पानी का बोतल साथ में लेकर भी चले। गर्मी में हल्के सुती कपड़े का प्रयोग ठीक रहेगा। कहा कि तरबूज, खरबूज, खीरा, ककड़ी का प्रयोग अत्यधिक करें। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ० वैष्णवी त्रिपाठी ने कहा कि इस वक्त जो भी महिलाएं आ रही हैं। उनमें खून की कमी अत्यधिक मात्रा में पायी जा रहीं हैं। कहीं कि जो नार्मल युवतिया व महिलाएं हैं उनमें भी 7-8 प्वाइंट ही खून पाया जा रहा हैं। जबकि गर्भवती महिलाओ में 5-6 प्वाइंट खून पाया जा रहा हैं। कही कि खानपान, अनियमित दिनचर्या, अत्यधिक मोबाइल का प्रयोग आदि खून के कमी के कारण बन रहें हैं। बताई कि खानपान पर विशेष ध्यान दें, समय से भोजन करें, समय से भरपूर नींद लें। इसके साथ ही हरी सब्जियों, खजूर, गुड़, चना, सलाद, मिक्स रोटी व दही का प्रयोग नियमित करें। डॉ० सुनील कुमार ने कहा कि इधर दो तीन दिनों से पेट दर्द, उल्टी, दस्त के मरीजो की संख्या कुछ ज्यादा ही बढ़ी हैं। कहा कि गर्मी अधिक हैं। तली, भुनी, फास्ट फ़ूड आदि के खाने से बचे। कहा कि हर आधे घंटे बाद एक गिलास नार्मल पानी का प्रयोग करें। एमओआईसी डॉ० एके सिंह ने कहा कि गर्मी व मौसम को देखते हुए सीएचसी में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं। सभी को एलर्ट मोड पर रखा गया हैं।
