पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बखिरा पक्षी विहार का नवागत डीएम ने किया निरीक्षण , दिया निर्देश

पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बखिरा पक्षी विहार का नवागत डीएम ने किया निरीक्षण , दिया निर्देश
-ऐतिहासिक बखिरा झील के विकास के लिए किया जाएगा हर सम्भव प्रयास
बखिरा , संत कबीर नगर । पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बखिरा पक्षी विहार का नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार ने शनिवार को निरीक्षण किया । पक्षी विहार के लिए किए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने का निर्देश दिया । कहा कि ऐतिहासिक बखिरा झील के चौमुखी विकास के लिए हर स्तर का प्रयास किया जाएगा । जिलाधिकारी आलोक कुमार मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी के साथ खलीलाबाद तहसील अंतर्गत स्थित बखिरा झील एवं पक्षी विहार के निर्माणाधीन पर्यटक सुविधा केन्द्र का निरीक्षण किया ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के पश्चात जिलाधिकारी आलोक कुमार बखिरा झील पर पंहुचे । बखिरा टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण किया । अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को पर्यटक सुविधा केन्द्र का गुणवत्तापूर्ण तरीके से शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी द्वारा बखिरा झील व पक्षी विहार को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने के संबंध में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा किया । पक्षी विहार का और बेहतर तरीके कैसे विकास किया जा सकता है । इस संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन दिया । उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं के संबंध में निर्देश दिया । इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी , अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग आर के पांडेय , तहसीलदार खलीलाबाद आनंद ओझा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।