बरदहिया बाजार से सर्विस रोड पर लगा जाम राहगीरो को आने जाने होती है दिक्कत ।

बरदहिया बाजार से सर्विस रोड पर लगा जाम राहगीरो को आने जाने होती है दिक्कत ।
राहगीरो को घण्टों करना पड़ता है जाम का सामना।
ब्यूरो रिपोर्ट- कैलाशपति मौर्य
संत कबीर नगर – खलीलाबाद में गोरखपुर के तरफ से आने वाली जो बस्ती के तरफ जाने वाली नेशनल हाईवे पर सोनी होटल से लेकर बगहिया चौराहे तक बने सर्विस रोड पर शनिवार व रविवार को हर हफ्ते भारी जमा लग जाता है इसका मुख्य कारण है कपड़ा मंडी बरदहिया बजार है। जिसके कारण हफ्ते में दो दिन ऑटो, ठेला, ई- रिक्शा से लेकर ट्रक तक लोग खड़ी करके रास्ते को पूरी तरह से जाम कर दिया जाता हैं जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। यहां तक कि कुछ व्यापारी कपड़ा खरीद कर बरदहिया बजार से निकल कर पैदल ही हाईवे के उस पर जाते है जिससे किसी दिन भारी खतरा हो सकता है। तथा बाजार के सामने हाईवे पर कुछ ड्राइवर थोड़े से लाभ के चक्कर में भारी वाहनों को रोक कर कपड़े के गट्ठरों को भरते है। जिससे वे कही न कहीं हाईवे पर अतिक्रमण बढ़ाने का कार्य करते हैं। अगर प्रशासन अतिक्रमण को लेकर इसकी समुचित व्यवस्था नहीं किया, तो किसी दिन यहां बड़ी घटना हो सकती हैं