सोशल नेटवर्किंग के जरिए पुलिस से सम्पर्क करें
सोशल नेटवर्किंग के जरिए पुलिस से सम्पर्क करें
अफवाहों से दूर रहे, क्षेत्र में भाई चारा बनाए रखे।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

रिसिया, बहराइच- थाना रिसिया परिसर में पुलिस और प्रधानों की संयुक्त बैठक की गई।
जिसकी अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी मदन लाल ने कहा कि क्षेत्र में अमन चैन बनाए रखे,अफवाहों से दूर रहे,अपने अगल बगल घटने वाली घटनाओं से सजग रहे,शोशल मीडिया पर चैट के जरिए भी अपराध हो रहे है।और व्हाट्स एप कालिंग से सतर्क रहे ,ये साइबर अपराधी हो सकते है। आपकी जेब पर डाका डाल सकते है। इनसे बचिए और दूसरे को सतर्क कीजिए,यदि ऐसी काल आती है तो पुलिस को तत्काल सूचित करे,जिससे समय रहते आपकी मदद की जा सके। साथ ही गांवो की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे। गर्मियों में गांवो में प्याऊ की व्यवस्था करे,और सौर ऊर्जा के जरिए गांवो को रोशन करे। चेयर मैन प्रतिनिधि रामू लाल ने नगर को स्वस्थ और सुदृण बनाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मेराज अहमद, सुरेश कुमार सिंह प्रधान प्रतिनिधि,शमसाद प्रधान बनकटवा,शिव कुमार वर्मा,हबीबुर्रहमान, मौलाना निसार सहित शामिल रहे।
