किसी ने सच ही कहा है कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी।
किसी ने सच ही कहा है कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी।
संत कबीर नगर- संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना अंतर्गत ग्राम नरहरा गांव के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आपको बताते चले की ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा होने वाला था लेकिन बच गया, घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, कि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर चलाते हुए रोड पर जा रहा था, और मोबाइल भी देख रहा था तभी ट्रैक्टर का नियंत्रण बिगड़ गया ट्रैक्टर रोड के किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गया। जिससे बिजली पोल टूट कर ट्रैक्टर के सहारे लटक गया स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को फोन किया गया जिसके बाद बिजली विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य किया गया
