कांग्रेस की वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास का निधन
Oplus_16908288
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास का निधन !
कई बार रहीं सांसद, केंद्रीय कैबिनेट में भी मिली थी जगह !
उत्तर प्रदेश –
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ. गिरिजा व्यास का गुरुवार को निधन हो गया। वह 79 वर्ष की थीं। डॉ. गिरिजा व्यास 31 मार्च को गणगौर पूजा के दौरान आग की चपेट में आ गई थीं , जिससे उनका शरीर लगभग 90 प्रतिशत तक जल गया था। वहीं उपचार के दौरान उन्हें ब्रेन हेमरेज भी हो गया था , जिससे उनकी स्थिति और भी नाजुक हो गई थी।
