इंटर मीडियट में अय्याज ख़ान और हाईस्कूल में रीचा तिवारी रही अव्वल

इंटर मीडियट में अय्याज ख़ान और हाईस्कूल में रीचा तिवारी रही अव्वल
ब्यूरो रिपोर्ट -दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच
हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्र छात्राओं ने एक बार फिर अपना परचम लहराया।
श्री सरस्वती इंटर कालेज के प्राचार्य सुनील कुमार राय ने बताया कि मेरे विद्यालय से हाई स्कूल की परीक्षा में सम्मिलित सभी छात्रों का रिजल्ट 91% रहा, कुल 193 छात्र शामिल हुए और 175 उत्तीर्ण हुए, जिनमे हाईस्कूल में रिचा तिवारी ने 90% अंक प्राप्त किए और इण्टर में अय्याज खान ने 80.4% अंक प्राप्त किया । इंटर की परी क्षा में विद्यालय का प्रतिशत 82.5 रहा,कुल 252 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए और 207 बच्चे सफल रहे । अय्याज ने अपनी सफलता का श्रेय विजन एग्जाम तक कोचिंग सेंटर को दिया है।
रिसिया के चंद्र शेखर आजाद मेमोरियल श्यामा देवी बालिका इंटर कालेज की छात्रा सादिया अंजुम ने हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में 81प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज टाप किया,और इसी कालेज की शिफा खान ने इंटर की परीक्षा में 76% अंक प्रात किए।
गायत्री विद्यापीठ इंटर कालेज रिसिया की कीर्ति मौर्य 81.16% अंक हाई स्कूल में तो पायल कश्यप ने 69.04% इंटर की परीक्षा में अंक प्राप्त किए।