अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा

अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा
गोरखपुर –पिपरौली,थाना गीडा , तहसील सहजनवा ,गोरखपुर के अमटौरा गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से अचानक लगी आग में लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई।
बताते चले कि अमटौरा गांव के उग्रसेन सिंह के घर यह आग लगी जिसमें घर में रखा हुआ 40 हजार कैश,30हजार का आभूषण,कुर्सी, मेंज, सूटकेस ,कपाट,बक्सा, बिस्तर इत्यादि भी थे। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। उग्रसेन सिंह का पूरा परिवार अपने रिश्तेदार की शादी में गया हुआ था घर में उनके दो वयस्क लड़के ही थे। हल्का लेखपाल अरविंद कुमार झा ने मौके पर पहुंच कर हालात का मुआयना किया तथा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिए।