बहराइच शुचितापूर्ण सम्पन्न करायें आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती प्रक्रिया: डीएम

बहराइच शुचितापूर्ण सम्पन्न करायें आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती प्रक्रिया: डीएम
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 26 अप्रैल। शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान जनपद में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पदों पर प्रचलित चयन में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन कराये गये आवेदन पत्रों में त्रुटिपूर्ण आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों का क्रमाक सीएससी द्वारा अंकित किये जाने की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री के चयन से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों की संयुक्त सम्बन्धित तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा करते हुए संयुक्त रूप से जॉच आख्या प्रेषित की जायेगीं। अभ्यर्थियों द्वारा ऑन लाइन कराये गये आवेदन फार्मों में त्रुटिपूर्ण आय/जाति एवं निवास प्रमाण पत्र का क्रमांक अंकित करने वाली सी.एस.सी. की जॉचोपरान्त दोषी पाये जाने की स्थिति में कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।
डीएम ने जिला कार्याक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि ब्लाकों में आय, जाति व निवास में गड़बड़ी है तो सम्बन्धित लेखपाल को हटाये जाने की कार्यवाही करते हुए मुख्यालय अटैच किया जाय। आफ लाइन शिकायतों के विवरण का रजिस्टर भी तैयार किया जाय। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद के अन्तर्गत वर्तमान में प्रचलित आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर चयन हेतु बाल विकास परियोजना फखरपुर में तैनात प्रधान सहायक मनोज कुमार द्वारा अभ्यर्थी से उत्कोच लिये जाने के कारण प्रेषित जॉच आख्या के क्रम में निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार द्वारा मनोज कुमार को निलम्बित कर दिया गया है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार, एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।