जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले के विरोध में अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले के विरोध में अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन।
ब्यूरो रिपोर्ट- कैलाशपति मौर्य
संत कबीर नगर – जम्मू कश्मीर के पहलगाम से पर्यटकों पर हुई नृशंस आतंकी हमले के संदर्भ में आज दिनांक 23 अप्रैल 2025 को संत कबीर नगर जिले के जनपद वार एसोसिएशन संतकबीरनगर के अधिवक्ताओं का एक जन समूह कलेक्ट्रेट पर माननीय राष्ट्रपति के सापेक्ष एडीएम को एक लिखित ज्ञापन दिया। अधिवक्ताओं ने प्रेस के सामने अपने बयान में बताया कि निर्दोष पर्यटकों पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए बेहद कायराना आतंकी हमला एक विशेष समुदाय के द्वारा धर्म पूछ कर हिंदुओं पर लख करके घात किया गया। इस आतंकी हमले में उन तमाम पर्यटकों को मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर, आत्मा को बेहद तकलीफ देने वाली , दिल जलाने वाली है। पीड़ित परिवारों के तरफ से अधिवक्ताओं ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं मृतक के परिवारों के लिए अधिवक्ताओं ने सरकार से एक-एक करोड़ रुपए सहायता राशि देने की मांग किया है बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष शशि कुमार ओझा , राकेश जी मिश्र, जितेंद्र कुमार मिश्र, राणा रवींद्र सिंह, मोहम्मद कासिम, रामकृष्ण यादव, आज्ञा राम चौधरी, सतीश कुमार नायक, सुरेन्द्र यादव,राम सागर यादव,आदि लोगो के साथ सैकड़ों अधिवक्ता साथी मौजूद रहे
