ट्रक और बाइक की आपस में हुई भिड़ंत, 1की मौत,1 की हालत नाज़ुक

Oplus_16908288
ट्रक और बाइक की आपस में हुई भिड़ंत, 1की मौत,1 की हालत नाज़ुक !
घायल को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
रिपोर्ट – कैलाश पति मौर्य
संत कबीर नगर– दिनांक 16 की मध्य रात्रि को बस्ती की तरफ से आ रही बाइक जिसका नंबरUP 32 PR 7170 थी वह खलीलाबाद बाईपास के ओवर ब्रिज से गोरखपुर की तरफ नीचे उतरते समय एक ट्रक जिसका नंबर UP 32 DN0213 वह भी बस्ती के तरफ से आ रही थी दोनों की आपस में भिड़ंत होने से बाइक पर बैठे 32 वर्षीय शेखर विशाल पुत्र प्रताप सिंह निवासी 517 एम0बी0 मयूर विहार जलालपुर थाना पर जनपद लखनऊ निवासी की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि बाइक चालक नाम अज्ञात को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया बाइक चालक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया मृतक शेखर विशाल केशव का पोस्टमार्टम करके शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया !