आबादी की भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Oplus_16908288
आबादी की भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन !
गोरखपुर – सहजनवा तहसील क्षेत्र के भरसाड के दलित बस्ती में स्थित आबादी की भूमि पर एक मनबढ़ द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे को लेकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के गैरमौजूदगी में स्टोनो को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भरसाड गांव के दलित बस्ती में आबादी की भूमि है। जो पूर्वजों के समय से खाली पड़ी है। शादी विवाह और अन्य कार्यक्रम गांव के लोग सम्पन्न कराते चले आ रहे है। लेकिन वर्तमान समय में एक मनबढ़ उस खाली भूमि को कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य करा रहा है। विरोध करने पर गाली गलौज मारपीट पर आमादा है। ग्रामीणों ने मांग किया हैं कि आबादी की भूमि में हो रहे अवैध निर्माण को हटाया जाय।
प्रदर्शन करने वालो में राममिलन,महेंद्र,रमेश,रामनयन, सुभाष, महान,ललिता,केतली,लालजी,विद्या,राकेश कुमार,अरविंद कुमार,विजय कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।