सीसी रोड निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल, ईओ ने किया मुआयना, की गुणवत्ता की जांच
*सीसी रोड निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल, ईओ ने किया मुआयना, की गुणवत्ता की जांच*

*संतकबीर नगर-मगहर* नगर में बन रही सीसी रोड निर्माण की गुणवत्ता को लेकर चर्चा में है। जिसे लेकर लगातार शिकायत मिल रही है। इन सड़कों स्थलीय निरीक्षण मंगलवार को अधिशाषी अधिकारी ने किया और सम्बंधित ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिए।
पंडित दीनदयाल योजना अंतर्गत नगर के मोहनलालपुर मोहल्ले में लगभग एक करोड़ रुपए के बजट से सात सौ मीटर लम्बी सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है।जिसके निर्माण में अनियमितता को लेकर शिकायत मिल रही थी। जिसमें सड़क में गिट्टी के साथ मिट्टी भी सड़क में डाल कर उसके ऊपर ढलाई का काम किया जा रहा है। जिसे गम्भीरता से लेते हुए ईओ वैभव सिंह, लिपिक सजंय दूबे, साइट जेई यशवंत यादव एवं वार्ड के सभासद अतुल श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर सड़क में पड़ी गिट्टी का निरीक्षण करने के साथ मोरंग, सीमेंट तथा गिट्टी के मिश्रण के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया।निरीक्षण के दौरान ईओ ने ठेकेदार से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया सभासद अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क के निर्माण में गुणवत्ता को लेकर उन्हे लगातार शिकायत मिल रही थी। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान ईओ वैभव सिंह, लिपिक सजंय दूबे, अतुल श्रीवास्तव, यशवंत यादव, शैलेश पाठक, प्रदीप पासवान आदि मौजूद रहे।
