रिसिया गल्ला मंडी के सागौन की बाग में आग लगीरिसिया पुलिस ने ग्रामीणों संग आग पर काबू किया।
रिसिया गल्ला मंडी के सागौन की बाग में आग लगीरिसिया पुलिस ने ग्रामीणों संग आग पर काबू किया।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया कस्बे में स्थित गल्ला मंडी में राज्य भंडारण निगम के गोदाम के निकट सागोन के लंबे चौड़े बाग में खर के झाड़ियों में आग फेल गई,आग ने उस बाग के पूरे क्षेत्र को अपने दायरे में ले लिया,लेकिन समय रहते पुलिस और ग्रामीणों ने आग पर काबू कर लिया,जिससे किसी भी तरह की हानि नहीं हुई।
गल्ला मंडी परिसर में शाम 5 बजे सागौन के करीब 25बीघे में फैले क्षेत्र में उस समय आग लग गई,जब आंधी के साथ हवा भी तेज थी। गल्ला मंडी परिसर में राज्य भंडारण निगम का गोदाम भी है ,और करीब 5 सरकारी गेंहू खरीद केंद्र खुले हुए है।खर के झुरमुटो से आग तेजी से फेल रही थी,ऐसे में देव दूत बनकर पुलिस चौकी रिसिया के पुलिस कर्मी प्रभाकर राज सिंह,देवेंद्र कुमार और जितेंद्र कुमार ने पी आर बी 112के साथ ग्रामीणों की मदद से आग को काबू में किया,और उसे बढ़ने नही दिया,जिस कारण किसी भी तरह की हानि नहीं हुई, और मंडी के बाउंड्री के बाहर गेंहू की खड़ी फसल तक आग नहीपहुच सकी।जिसकी सराहना हो रही है ।
