दो दिवसीय राज्यस्तरीय नाईट वालीबाल प्रतियोगिता आज से
दो दिवसीय राज्यस्तरीय नाईट वालीबाल प्रतियोगिता आज से
-जिया अंसारी की स्मृति में आयोजित हो रही प्रतियोगिता
संतकबीर नगर – मगहर-नगर पंचायत मगहर के सूती मिल चौराहे के निकट मैदान में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वर्गीय जिया अंसारी की स्मृति में आगामी 14 अप्रैल सोमवार से दो दिवसीय डे नाईट राज्यस्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। वालीबाल प्रतियोगिता में प्रदेश की नामी ग्रामी टीमें हिस्सा लेने आ रही हैं। उक्त आशय की जानकारी रविवार को प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष परवेज कौसर ने दी है।
उन्होंने बताया कि दो दिनों तक चलने वाली इस राज्यस्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें आमंत्रित की गयी हैं। जिनमे साईं स्पोर्टस हॉस्टल रायबरेली, स्पोर्ट्स हॉस्टल अयोध्या, स्पोर्ट्स हॉस्टल देवरिया, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर, एल एन आई पी ग्वालियर और सिवान बिहार की टीम भाग लेने की स्वीकृति दे दी है। इस वालीबाल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बस्ती सांसद राम प्रसाद चौधरी, संत कबीर नगर सांसद लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद और पूर्व एमएलसी संतोष यादव सनी भईया होंगे। उन्होंने कस्बे के आसपास के खेल प्रेमियों से वालीबाल प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।
