रैली निकाल कर स्कूली छात्रों ने शिक्षा व संचारी रोग से किया जागरूक

रैली निकाल कर स्कूली छात्रों ने शिक्षा व संचारी रोग से किया जागरूक
संतकबीर नगर-
विकास खण्ड खलीलाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुलाम राय मंझरिया में स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्रो ने शुक्रवार को प्रधानाध्यापक ज्ञानेंद्र कुमार के नेतृत्व में संचारी रोग से बचाव एवं स्कूल चलो अभियान रैली निकाली। जिसके माध्यम से नागरिकों को बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल में अवश्य दाखिला कराने का संदेश दिया गया। शिक्षा जागरूकता अभियान की रैली गांव का भ्रमण किया। इसके साथ ही लोगों को संचारी रोग से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।
ग्राम गुलाम राय मंझरिया के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों तथा शिक्षकों ने संयुक्त रूप से विद्यालय से शिक्षा जागरूकता अभियान व संचारी रोग से बचाव के लिये रैली निकाली गयी। जिसे प्रबंध समिति के अध्यक्ष महिपाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।रैली में बच्चों ने अपने हाथों में” हर बच्चे का मौलिक अधिकार-सबको शिक्षा सबको प्यार,”घर घर विद्या दीप जलाओ-लड़का लड़की सभी पढ़ाओ, “जब पढ़ेगा भारत, तब बढ़ेगा भारत” आदि नारों से लिखी तख्तियां लिये लोगों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुये संचारी रोग से बचाव के लिये जागरूक किया।रैली का नेतृत्व कर रहे विद्यालय प्रधानाध्यापक नागेन्द्र कुमार ने कहा कि गुलाम राय मंझरिया गांव के अभिभावक अपने पाल्यों को स्कूलों में पढ़ने के लिए अवश्य दाखिला करायें। जिससे पढ़ लिख कर बच्चा शिक्षित समाज मे अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके। इसके साथ देश के अच्छे नागरिक की भूमिका निभा सके। इस मौके पर सहायक अध्यापिका आकांक्षा शाही, सहायक अध्यापिका आराधना शाही, प्रबंध समिति के अध्यक्ष महिपाल, उपाध्यक्ष सीमा आदि के अलावा एवं अभिभावक मौजूद रहे।