रिसिया बच्चो को गिफ्ट और प्रमाण पत्र देकर विदा किया गया।
रिसिया बच्चो को गिफ्ट और प्रमाण पत्र देकर विदा किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

रिसिया के प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव का आयोजन कर अव्वल आने वाले बच्चो को गिफ्ट और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया,तो कक्षा 5 में उत्तीर्ण होने वाले बच्चो को मार्कशीट के साथ प्रमाण पत्र दिया गया ,और सम्मानित कर विदा किया गया,जो बच्चो का भावुक पल रहा।
रिसिया के वार्ड देवी पूरा स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय रिसिया प्रथम में शिक्षा सत्र2024/25 में कक्षा 5 उत्तीर्ण करने वाले बच्चो के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था,जिसमे बच्चो को गिफ्ट और प्रमाण पत्र दिए गए,इस दौरान गीत संगीत और अन्य कार्यक्रम भी हुए, प्रधानाध्यापिका रीना आर्या ने विद्यालय से बाहर जाने वाले बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।साथ ही वार्षिकोत्सव में कक्षा 4 में टॉप करने वाले बच्चो को सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर उषा देवी और पुष्पा शिक्षा मित्र भी उपस्थित रही।
इसी तरह सिविलियन विद्यालय रिसिया में शारदा संगोष्ठी के तहत वार्षिकोत्सव व प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें वार्ड नानक पुरा के सभासद राकेश निगम मुख्य अतिथि रहे इस कार्यक्रम में बच्चों ने सरस्वती वंदना स्वांग गीत दुर्गा स्तुति डांस कर सबका मन मोहा इस अवसर पर मंजू यादव, ज्योति चौबे मौजूद रहीं।
