पत्नी ने बतायी हार्ट अटैक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पति की गला दबाने‌ से हुई मौत

0

Oplus_16908288

पत्नी ने बतायी हार्ट अटैक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पति की गला दबाने‌ से हुई मौत !

मेरठ के सौरभ मर्डर केस के बाद बिजनौर में पति की हत्या ने समाज को झकझोर कर रख दिया !

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी के ऊपर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगा है. दरअसल पत्नी ने परिजनों को बताया कि पति को हार्ट अटैक आ गया है. परिजन पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया. यहां मौत का कारण हार्ट अटैक नहीं बल्कि गला दबाना पाया गया. इसके बाद से ही मृतक की पत्नी शक के घेरे में आ गई. पीड़ित परिजन पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

मामला 4 अप्रैल की रात का है. रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर तैनात दीपक अपनी पत्नी शिवानी और 6 माह के बच्चे के साथ बिजनौर के नजीबाबाद मोहल्ला आदर्शनगर में रहता था, रात करीब 1 बजे दीपक के भाई के पास दीपक की पत्नी का फोन आया. उसने बताया कि तुम्हारे भैया बैठे-बैठे गिर गए हैं. ऐसा लग रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. जल्दी आ जाओ.

मृतक के भाई ने फौरन परिजनों को मामले की जानकारी दी और दीपक के दफ्तर में भी मामले की जानकारी दे दी, रास्ते में ही उसे पता चल गया कि उसके भाई दीपक की मौत हो चुकी है!

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया. जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट कुछ और ही बयां कर रही थी जिसके बिहाद पर पत्नी शक के घेरे में है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...