25 वर्ष पूर्व स्थापित डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति के ऊपर छत लगाए जाने से दबंगों ने रोका।
25 वर्ष पूर्व स्थापित डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति के ऊपर छत लगाए जाने से दबंगों ने रोका।
रिपोर्टर:- योगेन्द्र कुमार।
संत कबीर नगर- आज दिनांक:-1 अप्रैल 2025, डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर ग्राम अमरोहा तप्पा पटना थाना धर्मसिंघवा जनपद- संत कबीर नगर के ग्रामीणों ने दर्जनों की संख्या में खलीलाबाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर 25 वर्ष पूर्व में स्थापित डॉ अंबेडकर की मूर्ति है। जहां पर प्रतिवर्ष अंबेडकर जयंती व सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाते हैं।ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा करके अंबेडकर की मूर्ति के चारों तरफ दीवार तैयार करा ली है।जिसके ऊपर छत लगना बाकी है। जिस पर वर्तमान समय में रामजस पुत्र फेरई निवासी अमरहा जो जाति के कहार है द्वेष बस छत लगने से रोक रहे हैं। मना करने पर आमादा फौजदारी होते हैं। और इसी जमीन पर दीवार चला कर रास्ता रोक रहे थे।प्रार्थी गणों द्वारा प्रार्थना पत्र थाना धर्मसिंहवा में में देने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दीवाल को हटवाया।ग्रामीणों ने जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कराकर डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति के ऊपर छत लगवाए जाने की अपील की। प्रार्थना पत्र देने वालों में उषा, राजेंद्र, संगीता,अजय, सुभाष,बृजलाल, रामधनी, आदि दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
