गेहूं के फसल को आग के कहर से बचा लो डीएम साहब
गेहूं के फसल को आग के कहर से बचा लो डीएम साहब
युवा सेवा समिति संगठन द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन
रिपोर्ट मोहम्मद हमजा
संत कबीर नगर – आज दिनांक 02/04/2025 को जनपद संत कबीर नगर के जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रार्थीगण, थाना दुधारा क्षेत्र के अंतर्गत तप्पा उजियार क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि पिछले एक सप्ताह से आग के कहर से देवरिया, नासिर, गंगाईचा, महुआरी, विगरा मीर, आदि गांव के सैकड़ों किसान परिवारो कि गेहूं की फसल जल कर खाक हो गई। उक्त क्षेत्र आगजनी हेतू अति संवेदनशील है, ग्रामीणो ने बताया कि विगत कई वर्षों में किसानो के हजारों बीघा फसल व सैकड़ो परिवारो की रिहायशी , झोपड़ीया जल कर राख हो जाती है, ग्रामीणों ने बताया कि उजियार क्षेत्र से जिला मुख्यालय की दूरी 35 से 40 किलोमीटर है, दमकल विभाग को सूचना दिए जाने के बाद फायर ब्रिगेड गाड़ी को पहुंचने में डेढ़ से 2 घंटे का समय लग जाता है, तब तक भारी छति हो जाती है, ऐसे बहुत से परिवार हैं जिनकी जिविका सिर्फ कृषि और मजदूरी पर आधारित है। उनका जीवन तहस-नहस हो जाता है जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई बेटी की शादी जैसे कार्य भी रुक जाता है, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि अति शीघ्र मात्र दो सप्ताह के लिए स्थानीय थाना क्षेत्र दुधारा के लिए एक फायर ब्रिगेड वाहन उपलब्ध कराने की कृपा करें।
प्रार्थीगण रिजवान मुनीर,मोहम्मद अरमान,मोहम्मद आलम,शनि मोदनवाल और भी दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आश्वासन दिया।
