धार्मिक स्थल के निकट शराब की दुकान खुलने पर लोगों ने जताई नाराजगी
धार्मिक स्थल के निकट शराब की दुकान खुलने पर लोगों ने जताई नाराजगी

संतकबीर नगर-मगहर
मगहर कस्बे में धार्मिक स्थल के पास अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने को लेकर लोगो ने नाराजगी जताई और विरोध किया। इसे लेकर कस्बे के जिग्मेदारों ने जिलाधिकारी को लिखित रूप से अवगत कराया। जिनके निर्देश पर आबकारी व राजस्व टीम ने मौके पर पहुंच कर मानक के आकलन जांच किया। इसके बाद दुकान को लेकर बीच का रास्ता निकालने की पहल की जा रही है।
नगर पंचायत मगहर पुलिस चौकी के निकट दो ईदगाह, कर्बला, मदरसा, प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल संचालित है। जहां अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने को लेकर स्थानीय सभासद अमिरुद्दीन कादिरी, मोहसिना खातून व कारी अख्तर नसीम बरकाती ने सामाजिक, धार्मिक तिविधियों पर नाकारात्मक प्रभाव पड़ने का हवाला देते हुए मंगलवार को एसडीएम व डीएम को लिखित ज्ञापन देकर दुकान ना खोले जाने की मांग की है। जिलाधिकारी ने मामला का संज्ञान लेते हुए मौके तहसीलदार गौरव कुमार, लेखपाल राम अवध सिंह व अबकारी विभाग की टीम ने मौके पहुंच कर स्थली निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ व उनकी नाराजगी को देखते हुए दुकान के मानको का आंकलन किया। इस दौरान मौजूद लोगो में धार्मिक, सार्वजनिक स्थल के निकट शराब की दुकान खुलने को लेकर नाराजगी जताते है। शराब की दुकान को धार्मिक स्थलो से अन्यत्र खोलने की लगातार मांग करते रहे। इस दौरान चेयरपर्सनपति नुरुज्जमा अंसारी, सभासद अब्दुल कलाम, सुहेल अख्तर, पूर्व सभासद सिबतैन मुस्तफा, कलामुद्दीन खान, ओबैदुन्नबी, सिराज खान, गुलाम हुसैन आदि मौजूद रहे।
