रिसिया थाना क्षेत्र मे ईद उल फितर की नमाज साकुशल हुई संपन्न
रिसिया थाना क्षेत्र मे ईद उल फितर की नमाज साकुशल हुई संपन्न
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

रिसिया थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर ईद उल फितर नमाज शांति के साथ सम्पन्न हुई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन में व्यापक तैयारियां थी रिसिया थाना क्षेत्र में मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात रही ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके और किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो सके पुलिस अधिकारी मौके पर ईदगाह मस्जिद और प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया गया पूरे थाना क्षेत्र रिसिया की पल-पल की खबर लेते रहे क्षेत्राधिकारी पयागपुर पहुप सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह एवं अपराध निरिक्षक मनोज कुमार सिंह, मौके पर पहुंचकर प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया और ईद की नमाज को साकुसल संपन्न कराया ईद नमाज के बाद हिन्दू मुस्लिम आपस मे गले मिलते नजर आये पुर्व चेयरमैन रिसिया महमूद अहमद हाजी वसीम शेरवानी सुदीश अग्रवाल संजय चिरानिया असोक कुमार शर्मा सभासद रिसिया
सरोज सिंह प्रधान बग्लाचक आरिफ आपस मे गले मिल कर ईद की बधाई दी कहा कि आपस में भाई चारा बना रहे।
