अलविदा की नमाज संपन्न, वार्ड सभासद फूल से स्वागत कर रहे थे।
अलविदा की नमाज संपन्न, वार्ड सभासद फूल से स्वागत कर रहे थे।
*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*
*_आज का भारत लाइव_*

रिसिया नगर में स्थित जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज दोपहर 1बजे संपन्न की गई।इस दौरान पुलिस व्यवस्था काफी चाक चौबंद रही।
पाक माह रमजान के अंतिम जुम्मे को कस्बे के जामा मस्जिद पर नमाज अदा करने के लिए सैकड़ों नमाजी इकट्ठे हुए थे,अलविदा की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से मिल रहे थे,इसी दौरान वार्ड देवी पुरा के सभासद जुबेर खान फूल से स्वागत नमाजियों का कर रहे थे। सुरेश प्रसाद गोतम खंड विकास अधिकारी मजिस्ट्रेटप्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह अपने पुलिस बल के साथ मुस्तैद थे।
जामा मस्जिद के मुतवल्बी हाजी महमूद अहमद सभी का आभार व्यक्त कर रहे थे।
इस दौरान रियाज राइनी,फरहाद सभासद,अनीस अहमद,नूर मोहम्मद सहित मोजूद रहे।
