बहराइच कार्यक्रम के दूसरे दिन 03 हज़ार से अधिक लोगों को किया गया लाभान्वित
बहराइच कार्यक्रम के दूसरे दिन 03 हज़ार से अधिक लोगों को किया गया लाभान्वित
रिपोर्ट सफी खान
आज का भारत लाइव
बहराइच 27 मार्च। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र असंतृप्त व्यक्तियों को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से महाराज सिंह इण्टर कालेज परिसर में आयोजित 03 दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन 26 मार्च को उद्यम एवं प्रोत्साहन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अन्तर्गत आनलाईन 58 आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। प्राप्त हुए आवेदन-पत्रों के बैंकों द्वारा 12 की स्वीकृति कर 18 में वितरण की कार्यवाही की गई।
जिले के अधिकाधिक शिक्षित बेरोज़गार युवक-युवतियों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई.टी.आई., राजकीय पालीटेक्निक एंव उ.प्र. कौशल विकास मिशन तथा जिला उद्यम एवं प्रोत्साहन केन्द्र, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में लगाये गये रोज़गार मेले में 10 नियोजकों द्वारा 248 अथ्यर्थियों का साक्षात्कार करते हुए 152 का अग्रिम चरण के लिए चयन किया गया। इसी प्रकार वन विभाग द्वारा 1100 लोगों को पौध वितरण, खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा 179, नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा 200, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा 286, नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा 70, विद्युत विभाग द्वारा 20, कृषि विभाग द्वारा 41, मत्स्य विभाग द्वारा 64, उद्यान विभाग द्वारा 50, रेशम विकास विभाग द्वारा 26, सहकारिता विभाग द्वारा 62, श्रम विभाग द्वारा 15, समाज कल्याण विभाग द्वारा 17, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा 09, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 07, जिला पंचायती राज विभाग द्वारा 25, पशुपालन विभाग द्वारा 201, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 12, जल निगम द्वारा 89, पर्यटन विभाग द्वारा 99, राज्य कर विभाग द्वारा 07, लोक निर्माण विभाग द्वारा 35, राजस्व एवं आपदा विभाग द्वारा 49 व दद्योग विभाग द्वारा 45 लोगों को लाभान्वित किया गया तथा 139 लोगों के आधार कार्ड बनाये गये। इस प्रकार विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत कुल 3201 लोगों को संतृप्तिकरण किया गया।
