मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सम्पन्न हुआ 36 कन्याओं का विवाह
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सम्पन्न हुआ 36 कन्याओं का विवाह
जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व परिजनों ने दिया वर-वधू को आशीर्वाद
बाबुल का ऑगन बना महाराज सिंह इण्ब्र कालेज
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच 27 मार्च। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत महाराज सिंह इण्टर कालेज परिसर में विकास खण्ड चित्तौरा, रिसिया, मिहींपुरवा, महसी, शिवपुर, तेजवापुर, फखरपुर, कैसरगंज के अंतर्गत 32 हिंदू जोड़ों व 04 मुस्लिम जोड़ों कुल 36 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी एवं सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट स्वागत किया।
वैवाहिक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक पयागपुर श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग द्वारा समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर ज़रूरतमन्द तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु केन्द्र व राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। श्री त्रिपाठी ने सामूहिक विवाह जैसी योजना संचालित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जताया। सदर विधायक प्रतिनिधि श्री जायसवाल ने सभी नव विवाहित दम्पत्तियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गरीब कन्याओं के विवाह के लिए दृढ़ संकल्पित है। जिसके लिए प्रदेश में प्रति वर्ष 01 लाख से अधिक गरीब कन्याओं के विवाह के लिए बजट का प्राविधान किया गया है। अतिथिगण ने ने प्रथम वेदी पर बैठ कर विधिवत पूजा पाठ सम्पन्न करने के उपरांत हिन्दू सप्तपदी विवाह विधि से कन्याओं का कन्यादान करते हुए नव दम्पत्तियों को वैवाहिक सामग्री और मिष्ठान का वितरण कर सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर सम्बन्धित अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बडी संख्या में वर वधू पक्ष के सगे सम्बन्धी मौजूद रहे।
