निर्वाचक नामावलियों के सम्बन्ध में अपर जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दी जानकारी।

निर्वाचक नामावलियों के सम्बन्ध में अपर जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दी जानकारी।
👉 सभी बूथों पर राजनैतिक दल बूथ लेबल एजेंट (बी0एल0ए0) की करे नियुक्ति।
👉 निर्धारित मानक के अनुसार घर-घर विजिट करे बी0एल0ओ0, उच्चाधिकारी भी मानक के अनुसार रैण्डम विजिट कर करे सत्यापन-अपर जिला मजिस्ट्रेट।
संत कबीर नगर – आज दिनांक 19 मार्च 2025 को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट जय प्रकाश की अध्यक्षता में जनपद के राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर निर्वाचक नामावलियों एवं अन्य बिन्दु के सम्बंध में जानकारी दी गई।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि मतदाता सूची को पारदर्शी व त्रुटिरहित बनाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानूसार प्रत्येक बूथ पर सभी राजनैतिक दलो के द्वारा बूथ लेबल एजेंट (बी0एल0ए0) नियुक्त किए जाए तथा उनकी सूची निर्वाचन कार्यालय अथवा सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने कहा मतदाता सूची का भली भांति अध्ययन कर ले यदि किसी का नाम छूट गया हो अथवा किन्ही कारणवश मृतक या अन्य स्थान पर शिफ्ट हो गया हो तो नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6 भरवाकर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 को उपलब्ध करवा दें। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि पुनरीक्षण के पूर्व के सभी पूरक सूचियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी बेबसाइट ीजजचेरूध्ध्बमवनजजंतचतंकमेीण्दपबण्पद पर पब्लिक लॉगिन भी उपलब्ध हैं, किसी भी व्यक्ति द्वारा इसका अवलोकन किया जा सकता हैं। किसी राजनैतिक दल के पदाधिकारी को यदि इस संबध में किसी प्रकार का सुझाव देना हो तो सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट, तहसीलदार अथवा सुपरवाइजर को उपलब्ध करा सकता हैं।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ पर बी0एल0ओ0 निर्धारित समय से उपस्थित होते हुए कार्य सुनिश्चित करे, यदि निरीक्षण के दौरान कोई अनुपस्थित पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से नाम डिलीट करने से पूर्व उच्चाधिकारी से जांच अवश्य करा ली जाए, बिना जांच के नाम डिलीशन नही किया जाएगा। बी0एल0ओ0 के कार्य में पंचायत सहायको को भी लगाया जाए।
इस अवसर पर उप जिला मजिस्ट्रेट खलीलाबाद शैलेश कुमार दूबे, उप जिला मजिस्ट्रेट मेंहदावल संजीव राय, तहसीलदार धनघटा योगन्द्र कुमार पाण्डेय, सहायक निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, जिला महामंत्री भाजपा गणेश पाण्डेय, उपाध्यक्ष कॉग्रेस पार्टी जयप्रकाश, समाजवादी पाटी पदाधिकारी रामदरश यादव, कार्यालय प्रभारी सपा मनोहर सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य बसपा अभिषेक कुमार, जिला पंचायत सदस्य रामजी फौजी, जिला महासचिव आम आदमी पार्टी ब्रम्हदेव सिंह सैंथवार, जिलाध्यक्ष युवा मंच अपना दल एस मणिचन्द्र चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष अपना दल एस शम्भू चौधरी, सहित विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहें।