सर्विस रोड का पुननिर्माण को लेकर अपर जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन

सर्विस रोड का पुननिर्माण को लेकर अपर जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन।
रिपोर्ट – मोहम्मद हमजा
संत कबीर नगर –
आज दिनांक 11 मार्च 25 को जनपद संत कबीर नगर मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर खलीलाबाद शहर के लोगों ने ADM को एक लिखित ज्ञापन दिया , और ज्ञापन देते हुए लोगों ने बताया कि सरौली से नेदुला नहर मार्ग मे पुलिया के पास जो नगर पालिका खलीलाबाद के पूरब अगल-बगल जनता निवास करती हैं। जिनका निकास इसी नहर की पटरी से आना जाना होता है।इस नहर की पटरी से आने,जाने ,पर क्रमशः कृष्णा हॉस्पिटल, श्याम हॉस्पिटल और राजकीय महिला विद्यालय स्थित है, और हॉस्पिटल के मरीजों तथा विद्यालय की छात्राओं अध्यापकों तथा उस क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों के आने-जाने का एकमात्र रास्ता है, जो कि रास्ता काफी जर्जर हो चुका है जिससे रास्ता में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, तथा काफी धूल मिट्टी रहती है इस रास्ते पर लोगों और राहगीरो को आने जाने में बहुत परेशानीयो का सामना करना पड़ता है, अभी तो सूखा मौसम है लेकिन बरसात में इस रास्ते पर आने जाने वाली जनता पैदल सही तरीके से नहीं चल सकती है तो साइकिल और बाइक से लोग कैसे चल सकते हैं क्यों कि पानी और कचरे का अंबार लग जाता है,। लोगों ने अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन देते हुए मांग किया कि बरसात के पहले सर्विस रोड का पुनर्निर्माण कराया जाए।
अपर जिला अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका E O को जांच का आदेश दिया गया।