पुल रेलिंग के बीच अटका ट्रक हादसा टला

पुल रेलिंग के बीच अटका ट्रक हादसा टला
संतकबीर नगर। मगहर
खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र केराष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के निकट बीती देर रात तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से पुल की रेलिंग पर चढ़ गया। जो रेलिंग को तोड़ते हुए बीच में अटक गया। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। ड्राइवर ने ट्रक से निकलकर अपनी जान बचाई। जिससे एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।
मंगलवार की देर रात लगभग ढाई बजे हाईवे पर स्थित हनुमान मंदिर निकट छोटे पुल पर दिल्ली से गोरखपुर जा रहे एक ट्रक को उसी साइड से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस झटके से पुल के बीच की रेलिंग तोड़कर पुल पर ट्रक अटक गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं। ट्रक बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया।