शादी समारोह में बिरहा सुन मनमुग्ध हुए घराती बराती
शादी समारोह में बिरहा सुन मनमुग्ध हुए घराती बराती
गोरखपुर-पिपरौली ब्लाक के ग्राम पंचायत कुरमौल थाना गीडा में प्रियांशी पुत्री हूब लाल यादव के विवाह समारोह में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी
के प्रदेश महासचिव संतराज यादव व मंडल प्रभारी
हरगोविंद चौबे मंडल सचिव प्रधान प्रवासी व जिला उपाध्यक्षया उर्मिला सिंह तथा जिला महासचिव पुरुषोत्तम अग्रवाल भी विवाह समारोह में सम्मिलित हुए बारात के मालिक समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव संत कबीर नगर श्री राजेंद्र यादव तथा उनके छोटे भाई सुरेंद्र यादव के पुत्र की शादी समारोह था।धर्मेंद्र सोलंकी जी और बिरहा गायिका रजनीगंधा जी के बिरहा प्रस्तुति कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला, जिसमें उन्होंने अपनी बिरहा कला का जादू दिखाते हुए सभी बराती व घराती एवं छेत्र के लोगों ने बिरहा का आनन्द उठाया मौके पर उपस्थित जनता एवं बारात पक्ष के लोगों को अपनी मधुर वाणी सेआनंद विभोर कियाऔर सभी ने बिरहा का आनंद लिया।
इस अवसर पर हरगोविंद चौबे ने कहा कि बिरहा कला हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमें इसे बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने धर्मेंद्र सोलंकी जी और रजनीगंधा जी की प्रतिभा की प्रशंसा की और कहा कि उनकी बिरहा कला ने हमें बहुत प्रेरित किया है।
