गायत्री विद्यापीठ पी0 जी0 कालेज में चल रहे खेल प्रतियोगिता में 12 सौ मीटर की दौड़ में देवानंद प्रथम
गायत्री विद्यापीठ पी0 जी0 कालेज में चल रहे खेल प्रतियोगिता में 12 सौ मीटर की दौड़ में देवानंद प्रथम
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव


रिसिया के गायत्री विद्यापीठ पी0 जी0 कालेज में आयोजित चार दिवसीये वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने 1200 मी0 दौड़, रिले रेस, फुटबॉल, बालीबाल प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें 1200 मी0 दौड़ में देवानंद प्रथम, विजय कुमार द्वितीय, रवि शंकर वर्मा, तृतीये तथा फुटबॉल एवं बाली बाल में वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की संयुक्त टीम विजयी रही है। इसके अतिरिक्त रिले रेस बालक वर्ग में देवानंद एवं शूभोधन चौहान, वाणिज्य संकाय के छात्र विजयी रहें हैं। बालिका विजई हुई है क्रीड़ा अधीक्षक डॉ मुकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने विजई छात्रों को बधाई दिया है। साथ ही खेल प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले अध्यापकों एवं कर्मचारियों के प्रति अपना आभार प्रकट किया है इस अवसर पर डॉ सुभाष चन्द्र, प्रो0 डी आर यादव, डॉ राम जन्म, डॉ आशुतोष त्रिपाठी, शिवम टण्डन, उमेश कुमार वर्मा, डेविड पाण्डे, नन्दन श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, रवेन्द्र श्रीवास्तव रिकेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा, आशीष श्रीवास्तव, परशुराम, वीरेंद्र कुमार, बरसाती लाल, कृपा राम, समेत छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
