बाइक से बाइक की टक्कर में एक की मौत।

बाइक से बाइक की टक्कर में एक की मौत।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
थाना रिसिया के नरसिंह डीहा से कटिलिया मार्ग पर भग्गड़वा के निकट बाइक से बाइक की टक्कर में 45वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई है। जिसके शव का को कब्जे में लेकर पुलिसपोस्टमार्टम करा रही है।
थाना रिसिया के परसा कोदी खा निवासी धन्नी पुत्र बशीर उम्र 45वर्ष अपनी बाइक से ग्राम डिहवा में एक कार्यक्रम में गए थे,दोपहर दो बजे के आस पास डिहवा से वापस अपने गांव जा रहे थे, भग्गड़वा के निकट एक साइकिल की दुकान के पास खड़े होकर बात कर रहे थे,उसी समय विपरीत दिशा से आए बाइक सवार ने ठोकर मार दी, इस टक्कर से धन्नी के सिर में गंभीर चोटे आई,जिन्हे जिला अस्पताल रेफर किया गया,तथा दूसरा बाइक सवार आनंद पुत्र सीता राम निवासी पूरे अलस्त खा को भी काफी चोटे आई है। जिसे रिसिया सी एच सी पर भर्ती कराया गया है।