स्कूल से घर वापस आरहे छात्र की गिरने से मौत, परिजनों में कोहराम

स्कूल से घर वापस आरहे छात्र की गिरने से मौत, परिजनों में कोहराम
विदाई समारोह में शामिल होने के बाद वापस आ रहा था छात्र
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
थाना रिसिया के समसा तरहर गांव निवासी एक छात्र स्कूल से वापस अपने घर अन्य मित्रों संग आ रहे थे, रास्ते में खेत किनारे लगे तार पर गिर जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कोपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिसिया थाना क्षेत्र के समसा तरहर गांव निवासी सोनू चौहान पुत्र लवकुश(14) गांव में स्थित निजीस्कूल में कक्षा नौ का छात्र था। सोमवार को कक्षा 10 के छात्रों की विदाई समारोह कार्यक्रम था। जिसमें सोनू भी शामिल हुआ। दोपहर तीन बजे के बाद कार्यक्रम खत्म होने पर सोनू अन्य साथियों के साथ वापस घर के लिए रवाना हुआ। परिवार के सूरज चौहान ने बताया कि घर आते समय एक खेत के निकट तार पर सोनू गिर गया। जहां उसे सीएचसी में ले जाया गया, लेकिन मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। इस पर परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी।