ग्रामवासियों ने चकबंदी अधिकारियों व कर्मचारियों पर लापरवाही करने का लगाया आरोप

ग्रामवासियों ने चकबंदी अधिकारियों व कर्मचारियों पर लापरवाही करने का लगाया आरोप
संत कबीर नगर –
आज दिनांक 14/02/2025 को जिलाधिकारी कार्यालय पर ग्राम अशरफपुर तप्पा सेमरी परगना महुली पूर्व तहसील धनघटा के निवासियों ने शिकायत दर्ज किया है कि ग्राम अशरफपुर चकबंदी प्रक्रिया के अंतर्गत है लेकिन चकबंदी अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा अभी तक 12 सेमटर किसी के चक का निर्धारण नहीं किया गया है तथा किसी का फॉर्म 35 आवरित नहीं किया गया है चक परिवर्तन के बाद कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही नहीं की गई है ग्रामवासियों ने कहा बिना कब्जा परिवर्तन हुए एवं फॉर्म 35 का आवंटन किए चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण नहीं होती है लेकिन चकबंदी विभाग बिना पूरी प्रक्रिया किए तथा तमाम वाद न्यायालय में लंबित रहते हुए धारा 52 का प्रकाशन करने पर आमादा है ऐसी स्थिति में ग्रामवासियों ने मांग की है कि सभी सेमटर में चक निर्धारण व फॉर्म 35 का आवंटन एवं कब्जा परिवर्तन हुए बिना तथा जो मुकदमे लंबित हैं तब तक धारा 52 का प्रकाशन करने से रोकने व समस्या का निस्तारण करने का जिलाधिकारी महोदय से प्रार्थना किया जिस पर जिला अधिकारी महोदय ने जांच करने का आश्वासन दिया