चोर करते रहे घंटों तक तांडव पुलिस को भनक तक नहीं लगी

चोर करते रहे घंटों तक तांडव पुलिस को भनक तक नहीं लगी
एक ही रात में कई जगहों पर चोरों ने किया हाथ साफ
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का मुद्दा
रिसिया थाना क्षेत्र के काटीलिया चौराहे पर सोमवार बीती रात्री को छह दुकान एवं गुमटी का ताला तोड़ कर चोरों ने तीन दुकान से हजारों रुपए नगदी व सामान चुरा ले गए दो दुकान पर चोर चोरी करने में नाकामयाब रहे सब्जी विक्रेता राज किशोर पुत्र राम गुलाम ने बताया कि चोर दुकान में रखे नगदी 26सौ रूपये सात हजार रुपए कीमत की सब्जी व लहसुन उठा ले गए गुड्डू मिर्जा पुत्र जलील बेग ने बताया कि मेडिकल स्टोर की दुकान के सटर का ताला तोड़ दिया लेकिन अंदर लगे लाकर को नहीं तोड़ पाए थे इस लिए चोर चोरी करने में नाकामयाब रहे कोई नुक्सान नही हुआ है इसी तरह गल्ले के व्यापारी इस्लाम पुत्र गुलाम ने बताया कि दुकान के सटर का अंदर से चोर लाकर नहीं खुलाए थे बैरंग वापस लौट गए ।बंगा पुत्र यासीन चिकन दुकानदार की दुकान का ताला तोड़ कर चोर 5मुर्गी उठा ले गए। रफीक अहमद पुत्र शमी अहमद की गुमटी का चोरों ने ताला तोड़ दिया था परन्तु उसमें कुछ भी नहीं था शाहिद अली पुत्र महमूद अली की पान की दुकान का ताला चोरों ने तोड़ कर दुकान में रखे दो हजार रुपए नगदी उठा ले गए इससे दो दिन पूर्व डिहवा ग्राम में रियासत अली के घर में चोरों ने सेंध लगा कर घर में रखे 36हजार रुपए नगदी एवं 30हजार रुपए कीमत के सामान चोर उठा ले गए थे। गौर तलब बात यह है कि चोरी की घटना की किसी भी दुकानदार ने पुलिस में तहरीर नहीं दी है पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना की कोई सूचना या तहरीर नहीं मिली है