कबीर मगहर महोत्सव के छठवें दिन चला लोकगीतों का जलवा
कबीर मगहर महोत्सव के छठवें दिन चला लोकगीतों का जलवा
संत कबीर नगर-मगहर।कबीर मगहर महोत्सव के छठवें दिन लोकगायक बृज बिहारी के लोकगीत की पुस्तुती दी। इस दौरान भोजपुरी, होली व बसंत गीत की रंगीन महफिल सजाई। श्रोताओं ने आनन्द लिया और ताली बजाकर गायक का हौसला बढ़ाया।
जिन्होंने लोकगीत का शुभारम्भ “लुटल हो कौनो ठगवा नगरिया” को दिलकश आवाज में सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद बसंत गीत “आई बसंत रितु आई” को गाकर होली के रंग में रंग दिया। जिसका श्रोताओं ने ताली बजाकर अभिवादन किया। इस दौरान एक से एक भोजपुरी व लोक गीतों को अपनी आवाज में सुना कर श्रोताओं की वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम का संचालन अभिनव रवि वत्स ने किया।
