मनोज मिहिर ने कबीर भजन व लोकगीतों से श्रोताओं को झुमाया !

मनोज मिहिर ने कबीर भजन व लोकगीतों से श्रोताओं को झुमाया !
संतकबीर नगर- मगहरकबीर मगहर महोत्सव में शनिवार की दोपहर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय गायक कलाकारों ने कबीर सूफी भजन व लोकगीत की प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर मजबुर कर दिया। महोत्सव समिति की तरफ से कलाकारों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अन्तराष्ट्रीय गायक मनोज मिहिर एण्ड पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गायक कलाकार मनोज मिहिर ने कबीर सूफी भजन “चलई कुल गोरनी गंगा नहाय भजन ” श्रीराम कहें हनुमान मै तेरा चरण दबाऊंगा” की प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय कर दिया। इसके बाद लोकगीत ” जेकरा अंखिया में तस्वीर साजन के बा” और ओढ़नी के रंग पीयर से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया तो देशभक्ति गीत” गंगा जमुना सरस्वती के संगम बा महान और “कुम्भ चलो महाकुम्भ चलो की प्रस्तुति को श्रोताओं ने खूब सराहा । कार्यक्रम संचालन प्रदीप पांडे ने किया। कार्यक्रम को पेश करने में साथी कलाकारों अशोक पांडे लहरी, प्रदीप सिंह, समीर खान, उत्तम मिश्रा, अरुण कुमार, अभय कुमार, यशवंत आदि ने अहम भूमिका निभाई।