नुक्कड़ नाटक से स्वच्छा व जल जीवन मिशन से किया जागरूक

नुक्कड़ नाटक से स्वच्छा व जल जीवन मिशन से किया जागरूक
संतकबीर नगर- मगहर !कबीर मगहर महोत्सव के पांचवे दिन जल निगम द्वारा कार्यक्रम जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कलाकारों ने जल जीवन मिशन के स्वच्छता का संदेश नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया।
गायक कृष्णा शर्मा ने जल जीवन मिशन गीत “जल जीवन मिशन को आओ मिलकर सफल हर घर जल हो हर घर नल हो” से लोगों को मिशन के बारे में समझाने का प्रयास किया। इसके अलावा साथी कलाकार ने आकाश गौड़, सलोनी निषाद, आकाश साहनी व इजहार ने
साफ सफाई व स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया। इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, मोनू कुमार, रजिया अंसारी, राजेश्वरी चौधरी, शोएब अख्तर, निकेश यादव, कमाल अहमद आदि मौजूद रहे।