न्यायालय के 17 वें स्थापना दिवस पर सम्पन्न हुआ हवन पूजन व सहभोज कार्यक्रम

न्यायालय के 17 वें स्थापना दिवस पर सम्पन्न हुआ हवन पूजन व सहभोज कार्यक्रम
संत कबीर नगर । दीवानी न्यायालय के 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर अधिवक्ताओं एवं न्यायिक परिवार के अलौकिक कल्याण के लिए दीवानी न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता चैम्बर में गुरुवार को हवन पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । हवन पूजन का यह अनुष्ठान मुखलिसपुर गायत्री शक्तिपीठ के आचार्य सत्य नारायण शर्मा , योगेन्द्र सिंह , जयराम जी , अरुण कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट , एवं रामानुज राय एडवोकेट द्वारा मंत्रोच्चार के माध्यम से सम्पन्न कराया गया । हवन पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ सहभोज आयोजित हुआ ।
माता गायत्री व पं. आचार्य श्रीराम शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके दीवानी न्यायालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । दिनांक 23 जनवरी 2008 को जनपद में दीवानी न्यायालय की स्थापना हुई थी । अधिवक्ताओं एवं न्यायिक परिवार के अलौकिक कल्याण व शांति के लिए हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ । हवन पूजन कार्यक्रम एवं आरती के पश्चात सहभोज कार्यक्रम में अधिवक्ताओं की सहभागिता रही । इस दौरान गायत्री परिवार द्वारा स्टाल भी लगाया गया था । स्टाल पर गायत्री परिवार से संबंधित पुस्तक , धूप , अगर बत्ती , कैलेण्डर समेत अनेक सामग्री को अधिवक्ता व वादकारी क्रय करते नजर आए । कार्यक्रम में जनपद एवं सत्र न्यायाधीश महेन्द्र प्रसाद चौधरी , कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय नसीर अहमद , अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश रमेश दूबे , एडीजे पाक्सो एक्ट कृष्ण कुमार पंचम , एडीजे एवं विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट भूपेन्द्र राय , एडीजे फास्ट ट्रैक द्वितीय देवेन्द्र नाथ गोस्वामी , एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेन्द्र कुमार सिंह , सिविल जज सीनियर डिवीजन संजय राज पांडेय , सिविल जज जूनियर डिवीजन मिमोह यादव , किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट अशोक कुमार कसौधन , जेएम भारती तायल , जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि कुमार ओझा , महामंत्री राणा रविन्द्र सिंह , सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार मिश्र , महामंत्री राकेश जी मिश्र , पूर्व अध्यक्ष नवनीत कुमार पांडेय , पूर्व महामंत्री दुर्गेश नरायन मिश्र , पूर्व महामंत्री सुनील कुमार पांडेय , शत्रुघ्न यादव , दिनेश चन्द्र राय , सुधीर कुमार श्रीवास्तव , विजय यादव , निरंजन सिंह , ओम प्रकाश त्रिपाठी समेत अनेक अधिवक्ता एवं नाजिर बृजेश सिंह , राकेश बिहारी शुक्ल , संतोष यादव , प्रशान्त कुमार , जय प्रकाश यादव समेत अनेक न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे ।