निर्माणाधीन शौचालय को ध्वस्त कर दिए जाने से क्षुब्द पीड़िता ने लगाई डीएम से न्याय की गुहार

*निर्माणाधीन शौचालय को ध्वस्त कर दिए जाने से क्षुब्द पीड़िता ने लगाई डीएम से न्याय की गुहार।*
*रिपोर्ट:- योगेन्द्र कुमार,*
*संत कबीर नगर-* आज दिनांक 23 जनवरी 2025 को पीड़िता मीरा देवी पत्नी जय प्रकाश ग्राम सिरमोहनी थाना/ कोतवाली/ तहसील खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर बेहद गरीब है, पीड़िता के निर्माणाधीन शौचालय को गांव के राम नक्षत्र सिंह पुत्र नरसिंह, अंजय सिंह पुत्र विश्वनाथ, कपिल सिंह पुत्र राम प्रसाद व सुरेश गुप्ता पुत्र सोहन आदि ने गोल बन्द होकर ध्वस्त कर दिया, जो कि पीड़िता शौचालय अपने शहन की भूमि पर बनवा रही थी शौचालय का कार्य लगभग पूरा हो चुका था। पीड़िता ने उक्त विपक्षी गण के उपर कड़ी कार्रवाई मुकदमा दर्ज करने की मांग की तथा पीड़िता ने एक लिखित ज्ञापन जिलाधिकारी सापेक्ष एडीएम को दिया।।