शादी अनुदान योजना को किया गया पुनः शुरू- मिलेंगे 20000 रू0

शादी अनुदान योजना को किया गया पुनः शुरू- मिलेंगे 20000 रू0
*संत कबीर नगर – जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा पूर्व में संचालित शादी अनुदान योजना पुनः प्रारम्भ किया गया है। इसके अन्तर्गत अनुसूचित, जनजाति एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी हेतु रुपए 20000.00 का अनुदान दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शादी अनुदान योजना हेतु निर्गत वेबसाइट/पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र को सहज जनसेवा केन्द्र अथवा स्वंय के माध्यम से भर सकते है।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन, संत कबीर नगर में किसी भी कार्यदिवस मे प्रातः 10:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।
ऑनलाइन आवदेन पत्र भरने के लिए अनिवार्य निम्न दस्तावेज –
1- कन्या का फोटो
2- मोबाईल नम्बर
3- वर-वधू का आयु प्रमाण पत्र (आधार कार्ड अनिवार्य)
4- परिवार रजिस्टर नकल अथवा शैक्षिक योग्यता प्रमाण
5- तहसील से निर्गत पिता/अभिभावक का आय प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्र में रुपए 46080.00 वार्षिक एवं नगरीय क्षेत्र हेतु रुपए 56460.00)
6- जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति/जनजाति )
7- आवेदक का बैंक पास बुक
8- शादी का कार्ड
आवेदन को किसी भी तरह की समस्या आने पर उपर्युक्त अभिलेखों के साथ समाज कल्याण कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।