घर पर अवैध कब्जे को लेकर दिव्यांग ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

घर पर अवैध कब्जे को लेकर दिव्यांग ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
रिपोर्ट- कैलाश पति मौर्य
संत कबीर नगर – संवाददाता!
मामला ग्राम –बेलपोखरी, पोस्ट- सोनखर थाना व तहसील खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर का है, पीड़ित दिव्यांग व्यक्ति रामराम चौधरी पुत्र राम दौड़ ने विपक्षी राजेश पुत्र राम वृक्ष व शिवानंद पुत्र राजेश, संगीता पत्नी राजेश पर लगाया अवैध कब्जे का आरोप, पीड़ित दिव्यांग रामराम चौधरी के घर पर उपरोक्त विपक्षीगण द्वारा कब्जा कर कच्चे सागौन के कई पेड़ों को काटकर गिरा दिया गया और नल को उखाड़ ले गए व घर जाने पर अमादा फौजदारी मारने पीटने की धमकी देते हैं, पीड़ित दिव्यांग बेघर हो गया एवं पेड़ के नीचे सड़क के किनारे रहने को मजबूर हैं!
पीड़ित दिव्यांग मामले को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।।