गैंगेस्टर एक्ट व ई0सी0 एक्ट में वांछित/फरार 17 अभियुक्तों के विरुद्ध की गई पुरस्कार की घोषणा।

*गैंगेस्टर एक्ट व ई0सी0 एक्ट में वांछित/फरार 17 अभियुक्तों के विरुद्ध की गई पुरस्कार की घोषणा।*
*संत कबीर नगर –* आज दिनांक 19 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा गैंगेस्टर एक्ट, ई0सी0 एक्ट आदि संगीन आपराधिक मामलों में वांछित/फरार 17 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु इनाम घोषित किया गया है । ये सभी अपराधी आपराधिक गतिविधियों में अलग-अलग प्रकरणों में शामिल हैं, वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए इन पर इनाम भी घोषित किया गया है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया है कि इन अपराधियों के सम्बन्ध में जो कोई व्यक्ति पुलिस को सूचना देगा या दस्तयाब कराने में पुलिस का सहयोग करेगा, उस व्यक्ति को वांछित अपराधी के नाम के अनुसार नगद राशि पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा । वांछित अपराधियों और उन पर इनाम का विवरण-
1. थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र मेवालाल वर्मा निवासी उत्तरपट्टी मेंहदावल थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर ।
घोषित पुरस्कार की धनराशिः- 5,000 रु0
2. थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त आकाश पुत्र स्व0 दीपचन्द हरिजन निवासी गड़सरपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
घोषित पुरस्कार की धनराशिः- 5,000 रु0
3. थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त दीपक गौंड पुत्र मोहनलाल गौंड निवासी बघौड़ा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर । घोषित पुरस्कार की धनराशिः- 5,000 रु0
4. थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त ओमवीर पुत्र गंगाराम निवासी हारापट्टी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर व हा0मु0 धौरहरा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर। घोषित पुरस्कार की धनराशिः- 5,000 रु0
5. थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त राकेश गुप्ता पुत्र भोला प्रसाद निवासी पड़रिया व हा0मु0 सेमरी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर। घोषित पुरस्कार की धनराशिः- 5,000 रु0
6. थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त विकाश पाटिल पुत्र भीमराव निवासी परहरा गली, चौक बाजार मेंहदावल थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर व स्थायी पता सांगली थाना अट्पट्टी जनपद सांगली, प्रांत महाराष्ट्र ।
घोषित पुरस्कार की धनराशिः- 5,000 रु0
7. थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त मो0 सिराज उर्फ सेराज पुत्र शौकत अली निवासी बेरहवा थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर ।
घोषित पुरस्कार की धनराशिः- 5,000 रु0
8. थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त शुभम कुमार पुत्र अशोक कुमार आर्या निवासी बरईपार थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर हा0मु0 बगहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
घोषित पुरस्कार की धनराशिः- 5,000 रु0
9. थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त किशन राजभर पुत्र ओमप्रकाश निवासी महुआपार थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।
घोषित पुरस्कार की धनराशिः- 20,000 रु0
10. थाना दुधारा पर पंजीकृत ई0सी0 एक्ट में वाँछित अभियुक्त दिलीप कुमार जायसवाल पुत्र रामकिशोर निवासी दुधारा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर हा0मु0 बढ़या थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
घोषित पुरस्कार की धनराशिः- 10,000 रु0
11. थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त रितेश कुमार उर्फ भोला पुत्र गोविन्द सिंह निवासी बिन्दूवार थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर ।
घोषित पुरस्कार की धनराशिः- 20,000 रु0
12. थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त शशिकान्त सिंह पुत्र सत्यनारायन सिंह निवासी निबी थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर ।
घोषित पुरस्कार की धनराशिः- 20,000 रु0
13. थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त सतीश उर्फ घनश्याम पुत्र अनिल कुमार निवासी नोनहर थाना सूर्यपूरा जनपद रोहतास राज्य बिहार ।
घोषित पुरस्कार की धनराशिः- 20,000 रु0
14. थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त कृष्णमोहन पुत्र श्रीराम साहनी निवासी मथुरा नगर परती बाजार थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
घोषित पुरस्कार की धनराशिः- 10,000 रु0
15. थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त अजीत वर्मा पुत्र बाले वर्मा निवासी उसका राजा थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
घोषित पुरस्कार की धनराशिः- 10,000 रु0
16. थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त मुन्ना चौहान पुत्र अद्या निवासी बेलसड़ थाना बृजमन गंज जनपद महाराजगंज ।
घोषित पुरस्कार की धनराशिः- 10,000 रु0
17. थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त विजय चौहान पुत्र वीरेन्द्र चौहान निवासी बेलसड़ थाना बृजमन गंज जनपद महाराजगंज ।
घोषित पुरस्कार की धनराशिः- 10,000 रु0