बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर,युवक घायल

बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर,युवक घायल
ब्यूरो दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच यूपी
थाना रिसिया के आलिया बुल बुल चौराहे के निकट आसाम रोड हाइवे पर एक बाइक सवार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी,जिस कारण बाइक सवार युवक घायल हो गया,जिसे रिसिया सी एच सी पर भर्ती किया गया,बाद में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
घटना दोपहर ढाई बजे की हैं,जब कोतवाली देहात के डीहा निवासी प्रदीप पुत्र गुड्डू अपने दोस्त शेरू के साथ अपनी बाइक से नानपारा जा रहे थे,आलिया चौराहे पर पीछे से आकर ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे प्रदीप घायल हो गए और,ट्रक मौके से गायब भी हो गया, घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है।