भतीजों ने किया चाचा की निर्मम हत्या , पुलिस की गिरफ्त में हैं दोनों आरोपी

भतीजों ने किया चाचा की निर्मम हत्या , पुलिस की गिरफ्त में हैं दोनों आरोपी
-सम्पत्ति को लेकर एक सप्ताह पहले हुआ था विवाद
-साले की पत्नी ने पंजीकृत कराया अभियोग , पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
बखिरा , संत कबीर नगर । एक बार पुनः चाचा भतीजा का रिश्ता शर्मशार हो गया । सम्पत्ति के विवाद को लेकर भतीजों ने वृद्ध चाचा की ईंट हथौड़ी से मारपीट कर निर्मम हत्या कर दिया । मामला जिले के बखिरा थानाक्षेत्र के ग्राम सूपा का है । प्रकरण में मृतक के साले राजमन की पत्नी सोना देवी ने अभियोग पंजीकृत कराया । घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है ।
थानाध्यक्ष को दिए प्रार्थना पत्र में मृतक के साले की पत्नी सोना देवी पत्नी राजमन ने लिखा है कि वह ग्राम बढ़या बाबू थाना बखिरा की रहने वाली है । उसका आरोप है कि राम सुमेर गौतम 65 वर्ष पुत्र जोरई निवासी सूपा मेरे नन्दोई हैं । दिनांक 19 जनवरी 2025 को सूचना मिली कि राम सुमेर गौतम के भाई के पुत्र शक्तिभान व बलिराम उर्फ नान्हू ने मारपीट दिया । उपचार के लिए जिला अस्पताल गए हैं । नन्दोई के घर पर पंहुची तो देखा की उनकी मृत्यु हो गई है । घटना सुबह लगभग आठ बजे की है । अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि चाचा भतीजों में एक सप्ताह पहले विवाद हो गया था । उसी विवाद को लेकर मारपीट हुई और राम सुमेर गौतम की मृत्यु हो गई । मृतक के पत्नी का लगभग चार माह पहले मृत्यु हो चुकी है । इनके कोई संतान नहीं थी । आरोपियों को हिरा